सागर की गेंदबाजी से एबीआईसी विजयी

प्रयागराज। एंग्लो बंगाली इंटर कालेज (एबीआईसी) ने माधव क्रिकेट छह विकेट से हराकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये। इस जीत में सागर यादव की अचूक गेंदबाजी (6-0-28-5) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डीएवी कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में माधव क्लब ने 27.2 ओवर में 122 रन बनाये। शिवांश ने 27 और वीर प्रताप ने 21 रन का योगदान दिया।एबीआईसी के सागर यादव ने पांच विकेट लिए।
जवाब में एबीआईसी ने 24 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए। शोएब खान ने 33 और संचित पटेल ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। माधव क्लब के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने दो विकेट लिया। सागर मैन ऑफ़ द मैच रहे।

Related posts

Leave a Comment