दिया मिर्जा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल प्ले कर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। दिया मिर्जा को लाइमलाइट मिस इंडिया एशिया पैसिफिक क्राउन मिलने के बाद मिली, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले पैसों के लिए वो तमिल फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आ चुकी हैं। दीया ने इस किस्से को याद करते हुए हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एम एम किरावनी के वीडियो सॉन्ग जुम्बाकला में काम करने के लिए उन्हें ज्यादा पैसे भी मिले थे। जिससे उन्होंने अपना पहला पोर्टफोलियो बनाया था।
दीया मिर्जा 1999 में आई फिल्म एन स्वसा खाटरे के सॉन्ग जुम्बाकला में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आई थीं। इस फिल्म में अरविंद स्वामी और ईशा कोप्पीकर ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में दीया मिर्जा फिल्म में लीड रोल की फ्रैंड के रूप में नजर आई थीं।
पोर्टफोलियो बनाने के लिए थी पैसों की जरूरत
दीया मिर्जा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने इस गाने में एक्स्ट्रा आर्टिस्ट का काम किया था। इस काम से मुझे अपना पहला पोर्टफोलियो बनाने के लिए पर्याप्त पैसे मिले। हमने इस गाने की शूटिंग रामोजी राव फिल्म सिटी में की थी। मेरे साथ वहां मेरे 4-5 दोस्त भी थे। हमने वहां काफी अच्छा टाइम स्पेंट किया। राजू सुंदरम डांस कर रहे थे। मिंक भी सॉन्ग का पार्ट थे। ये बहुत खास एक्सपीरियंस था। हमने वहां अच्छे पैसे कमाए, ताकि हम वापस आकर वो कर सकें जो करना चाहते हैं।’
दीया मिर्जा का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि दीया मिर्जा ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से की। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन के साथ मुख्य किरदार निभाया है। इसके बाद उन्होंने दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, परिणीता, मुन्ना भाई, क्रेजी 4 जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें साउथ के सुपरस्टार की फिल्म वॉच डॉग में भी देखा गया था। इस फिल्म में दीया ने नागार्जुन की पत्नी का किरदार निभाया था।