साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। एल्गर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत को अगर तीसरे टेस्ट मैच में अगर जीत हासिल करनी है तो कोहली के लिए एल्गर का विकेट अहम रहने वाला है। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने तमाम कोशिशें की, लेकिन वो उन्हें आउट नहीं कर पाए थे। अब ऐसे में उन्हें किस तरह से आउट किया जा सकता है इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया। आकाश ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका में बाएं हाथ के कई शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज हुए हैं जिनमें केप्लर वेसेल्स, ग्रीम स्मिथ और गैरी कर्स्टन शामिल हैं। अब आप डीन एल्गर को भी इस लिस्ट में शुमार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने एल्गर को आउट किया था और बाद में उसी का अनुकरण करते दिखे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी आश्चर्य कर सकता है कि एल्गर बिना किनारा लिए इतनी सारी गेंदें कैसे खेल लेते हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी का सीक्रेट ये है कि वो बल्ले को नीचे बिल्कुल सीधे रास्ते से लाते हैं। इसकी वजह से उनका बल्ला कभी कोणीय नहीं होता जिसकी वजह से गेंद के एज लगने की संभावना कम होती है। इस तरीके को लाइन के अंदर खेलना कहा जाता है। एल्गर इतने प्रतिबद्ध हैं कि वो गेंद को फ्रंटफुट के कवर्स में मुश्किल से हिट करते हैं। ऐसी स्थिति में एल्गर को आउट करने के लिए आकाश चोपड़ा को लगता है कि गेंदबाजों को अपनी लाइन को थोड़ा सा चौथे स्टंप लाइन में बदलना चाहिए और गेंद को वापस अंदर ले जाना चाहिए। इस तरीके से इस बात की संभावना है कि एज लगकर गेंद कैच हो। आकाश ने कहा कि इस तरह की लाइन में गेंदबाजी मो. शमी बखूबी कर सकते हैं। वहीं उन्होंने एल्गर को आउट करने का दूसरा तरीका बताते हुए कहा कि एल्गर को राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए बाउंसर डालकर परेशान किया जा सकता है। एल्गर को इस तरह का सामना करने में परेशानी हो सकती है। यही नहीं इस तरह का बाउंसर खेलने के बाद वो अगली गेंद को फ्रंट फुट पर खेलने के लि
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...