प्रयागराज । पुलिस आयुक्त जनपद प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज जनपद प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र प्रयागराज के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र प्रयागराज के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र प्रयागराज जनपद प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2020 धारा 406/419/420/467/468/120बी भादवि व 66/66सी/66डी आईटी एक्ट के मुख्य सरगना वांछित अभियुक्त को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।अपराध का तरीका- गूगल पर टेलीकाम कम्पनी के कस्टमर केयर का नम्बर आमजनमानस के द्वारा सर्च करके फोन करने पर कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी का काम करते हैं क्योंकि साइबर ठगों ने पहले से ही विभिन्न टेलिकम कम्पनियों के फर्जी नम्बरों को गूगल पर एड करवा रखते है। जिसके क्रम में के साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र प्रयागराज पर पंजीकृत मुकदमे के वादी के साथ लगभग 15 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई थी। मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त बुधिसर शिकारी पुत्र अर्जुन शिकारी नि0 पथ पुकुर थाना बकुलतला जिला दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 30 वर्ष ।
बरामदगी घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी, उ0नि0 राघवेन्द्र पाण्डेय, मुख्य आरक्षी सत्येश राय, आरक्षी अतुल त्रिवेदी, आशीष यादव, प्रदीप यादव साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र प्रयागराज