प्रयागराज। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देश पर साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपयुक्त नगर साइबर सेल सहायक पुलिस आयुक्त झूसी के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में झूंसी हेल्प डेस्क व साइबर क्राइम के संयुक्त टीम द्वारा बृहस्पतिवार को न्यू आर.एस.जे. पब्लिक स्कूल के लगभग 15 00 विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में जागरूकता किया गया। विद्यार्थियों को स्कूल एवं कर्मचारी को साइबर अपराध व उनसे बचाव की बारीकियों से अवगत कराया गया साथ ही वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध जैसे फाइनेंशियल फ्रॉड, लोन फ्रॉड, सेक्सटार्शन, सोशल मीडिया फ्रॉड, व्हाट्सएप पिंक, जाब टास्क फ्रॉड, ए.आई. रिलेटेड फ्रॉड आदि की विस्तृत जानकारी दी गई व वर्तमान में सबसे ज्यादा हो रहे टेलीग्राम फ्रॉड के बारे में जयप्रकाश सिंह साइबर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके हजार हैं सिर्फ जागरूकता ही बचाव है। इन्हीं तरीके में से आज कल साइबर फ्रॉड करने वालों ने टेलीग्राम टास्क साइबर ठगी का सबसे बड़ा जरिया बना लिया है। लालच और ज्यादा कमाई के चक्कर में फंस कर पढ़े लिखे लोग लाखों गवा रहे हैं। ठग अपने शिकंजे में लोगों को फंसाने के लिए टेलीग्राम के जरिए संपर्क करते हैं। लिंक शेयर कर ज्यादा लाइक और शेयर करने का टास्क देते हैं। बदले में कुछ कमाई भी करवाते हैं और आपके बैंक खातों में ट्रांसफर भी करवाते हैं। शुरुआत में जब पैसे मिलते हैं तो लगता है सब सही है पैसे कमाई हो रही है और बस यही से आपका लालच आपको उनके जाल में फंसा देता है। पहले आपको वीडियो लाइक और शेयर करने का भुगतान करेंगे। फिर टेलीग्राम के माध्यम से किसी वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन कराएंगे। अब वह आपसे निवेश करा कर कुछ टास्क कराएंगे आपकी रकम भी आपको बढ़ती हुई दिखाएंगे क्योंकि वेबसाइट या एप उन्हें द्वारा बनाया गया है और आपको झांसी में लेने के लिए आपकी रकम बढ़ाकर दिखा देते हैं। लेकिन आपकी बढी हुई राशि बैंक में अटाकने या अन्य तकनीकी कारणों का हावाला देते हुए आपको आपकी रकम ट्रांसफर नहीं करते हैं बदले में शातिर आपकी राशि ट्रांसफर करने के लिए और रुपए की मांग करते हैं। जब तक आपको पता चलता है तब बहुत देर हो चुकी होती है। टेलीग्राम एप पर साइबर ठग सक्रिय है।यहा से ठगी के नए-नए जाल बिछाए जाते हैं। डिजिटल मार्केटिंग और वर्क फ्रॉम होम से ठगी की जा रही है। अधिकतर मामलों में ठगी की रकम लाखों में है। इसमें पढ़े-लिखे लोगों को सबसे आसानी से फंसाया जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम और अधिक कमाई का लालच लोगों को ठगी का शिकार बन रहा है। सबसे पहले ठग टेलीग्राम यूजर्स की तलाशी करते हैं और फिर उनको अलग-अलग लालच देकर अपने जाल में फंसा कर ठगी की घटनाएं की जाती है। जैसा कि इस प्रकार ऑनलाइन जॉब या पार्ट टाइम जॉब का लालच देना, कमीशन का लालच देखकर रुपए ट्रांसफर करवाना, क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर पैसा जमा करना, टेलीग्राम पर फर्जी ट्रेडिंग चैनल बनाकर निवेश करना, लाभ दिखाकर पैसे फर्जी बैंक खातों में जमा करना, प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा करना, आदि साइबर अपराध से बचाव के लिए साइबर अवयेरनेस के पम्पलेट बांटे गये और यदि किसी के साइबर फ्रॉड हो जाए तो भारत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्प नंबर 1930 पर एवं ऑनलाइन 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई। विद्यार्थियों एवं विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरूकत करने वाले टीम में उप निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार ,कांस्टेबल गीता यादव, जयप्रकाश साइबर क्राइम को धन्यवाद दिया तथा आभार व्यक्त किया गया ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...