प्रयागराज । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद इकाई प्रयागराज की पूर्व सूचना के अनुसार गवर्नमेंट प्रेस के श्रम हितकारी केंद्र मैं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उनके संबद्ध संगठनों की बैठक कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर अधिकार मंच के आह्वान पर 30 नवंबर 2021 की रैली को सफल बनाने हेतु की गई बैठक की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राग विराग त्रिपाठी द्वारा की गई तथा बैठक में संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री विनोद पांडेय द्वारा किया गया। बैठक में 30 नवंबर 2021 को लखनऊ के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु प्रदेश से नामित पर्यवेक्षक इंजीनियर वीके पांडेय भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए इंजीनियर वीके पांडे ने कहा कि प्रदेश के द्वारा मुझे प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी मिली है तथा प्रयागराज मंडल के चारों जनपदों की समीक्षा मेरे द्वारा की गई है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने वाले कर्मचारियों की संख्या प्रयागराज की सबसे अधिक है। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश सचिव एवं विकास भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 30 नवंबर 2021 को लखनऊ के इको गार्डन पार्क में प्रस्तावित रैली में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स बहुत अधिक संख्या में पहुंचेंगे इसका आभास सरकार को एवं प्रशासन को है इसलिए रणनीति ऐसी बनाई जाए जिससे हमारा सारा कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स धरना स्थल पर पहुंच जाए क्योंकि प्रशासन के द्वारा हमारी बसों को लखनऊ के आसपास के जनपदों में रोका जाएगा इसलिए हमें अलग-अलग साधनों से एक रणनीति के तहत लखनऊ पहुंचना होगा और अपनी रैली को सफल बनाना होगा ।बैठक को संबोधित करते हुए श्याम सूरत पांडे प्रदेश अध्यक्ष संविदा कर्मचारी संघ ने कहा कि वह हजारों की संख्या में संविदा कर्मचारियों को लेकर ट्रेन के माध्यम से धरना स्थल पर पहुंचने का काम करेंगे ।इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री विनोद पांडेय ने कहा कि जनपद प्रयागराज से लगभग 200 बसों का इंतजाम किया गया है इसके अतिरिक्त कर्मचारी ट्रेन के माध्यम से तथा अपने अपने साधनों से धरना स्थल पर पहुंचने का काम करेंगे , उन्होंने कहा की सांसद एवं विधायक जो कि सरकारी सेवक नहीं होते हैं फिर भी इन्हें पुरानी पेंशन मिल रही है हमारा कहना है कि अगर हमें पुरानी पेंशन सरकार द्वारा नहीं दी जाती तो सांसद और विधायक गणों की भी पुरानी पेंशन बंद कर देनी चाहिए या फिर इन लोगों को स्वयं आगे आकर पुरानी पेंशन नहीं लेना चाहिए। अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में राग विराग त्रिपाठी ने समस्त कर्मचारियों को 5 अक्टूबर 2021 की बाइक रैली एवं 28 अक्टूबर 2021 की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने और सफल बनाने के लिए बधाई दिया तथा उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हम सब लोग मिलकर लखनऊ में प्रस्तावित रैली को भी सफल बनाएंगे जिस तरह से पूरे प्रदेश में प्रयागराज नंबर वन पर रहकर के आंदोलन करता है उसी प्रकार 30 नवंबर को हम सब लोग पूरे प्रदेश से आए हुए कर्मचारियों में प्रयागराज पहले नंबर पर रहेगा। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के संयुक्त मंत्री शुभम त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष राकेश यादव, प्रांतीय ऑडिटर महेंद्र पुष्पा कर, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, ललित मिश्रा, गवर्नमेंट प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसुमेर, महामंत्री ध्रुवनारायण, विकास भवन कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार वर्मां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज नयन तिवारी, सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव, आनंद कुमार सोनकर, कमलेश कुमार ,संदीप कुमार, दिनेश कुमार पटेल ,अजीत कुमार, ओम चंद्र ,अरविंद कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...