सांसद-विधायक ने सीएम योगी के सामने उठाए ये बड़े मुद्दे, पिछले 11 सालों से अटके पड़े हैं प्रोजे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ में समीक्षा बैठक करने पहुंचे। वहीं बैठक के दौरान भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और सपा विधायक अतुल प्रधान ने कई बड़े मुद्दे सीएम योगी के सामने रखे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अधूरे पड़े प्रोजेक्टों को पूरा कराने की मांग की है। आइए जानते हैं कि मेरठ में वो कौन-कौन से प्रोजेक्ट हैं जो पिछले 11 सालों से अधूरे पड़े हैं।

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सीएम योगी के सामने रखे ये बड़े मुद्दे
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कई ऐसे मुद्दे उठाएं, जो पिछले 11 सालों से अधूरे पड़े हैं। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सीएम योगी को बताया कि मेरठ के खिलाड़ी पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन यहां सिंथेटिक रनिंग ट्रेक तक नहीं है। न्होंने जागृति विहार आवास योजना में मुआवजे के कारण जनता को हो रही परेशानी का मुद्दा भी सीएम योगी के सामने रखा है। यही नहीं राजेंद्र अग्रवाल ने जब जर्रानपुर में बनाए गए सेतु का कार्य भी पूर्ण कराने की मांग की है। यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ है। उन्होंने बताया कि जलालपुर रेलवे लाइन के ऊपर रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे पुल भी बनाया जा चुका है लेकिन अभी तक संपर्क मार्ग पर काम नहीं हो सका है, इससे यातायात प्रभावित होता है।

Related posts

Leave a Comment