सांसद रवि किशन ने कहा, गोरखपुर को बनाएंगेे भोजपुरी फिल्मों का हब

भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव ने सदर सासंद रवि किशन से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भोजपुरी और भोजपुरी फिल्मों के विकास पर विस्तार से चर्चा की और भोजपुरी भाषा को प्रतिष्ठित स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कलाकारों की कमी नहीं है लेकिन मौका न मिलने से वह हताश-निराश होते रहे हैं लेकिन आगे से ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सांसद ने खेसारी यादव से कहा कि वह गोरखपुर को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब बनाएंगे। भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां कलाकारों को पूरी व्यवस्था दी जाएगी। खेसारी ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि वह जल्द की गोरखपुर में अपनी नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करेंगे। दोनों कलाकारों ने कोरोना की वजह से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की दयनीय स्थिति पर भी चर्चा की।सांसद रवि किशन ने मंगलवार को वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनसे कोरोना को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास और वित्त व्यवस्था की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्य पर चर्चा की। सांसद ने राज्यमंत्री के माध्यम से 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार ज्ञापित किया।वित्त राज्यमंत्री ने ठाकुर ने सांसद से सरकार की ओर से जनता के हित में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की और सभी कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों तथा कृषकों के लिए अलग बजट का प्रावधान किया है। इसके अलावा मछली पालन तथा मधुमक्खी पालन के लिए एक निश्चित बजट आवंटित किया है। सांसद ने वित्त राज्यमंत्री से केंद्र के स्तर पर गोरखपुर में बैंकिंग व्यवस्था मजबूत करने का भी अनुरोध किया। सांसद ने उम्मीद जताई कि इस मुलाकात का लाभ आने वाले समय में गोरखपुर की जनता को मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment