सांसद फूलपुर ने 65 कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया

प्रयागराज।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज राम औतार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में टूल्स किट वितरण योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के 65 कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण  सांसद  फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल के कर-कमलों से दिनांक-01 जुलाई 2023 को किया गया, इस अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की योजनाओं पर विभागीय अधिकारी  राम औतार यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया। उ0प्र0 सरकार के निर्देशन में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा विगत कई वर्षो से निःशुल्क विद्युत चालित चाक/श्री गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के सॉचे/पग मिल (मिट्टी गूथने की मशीन) का वितरण किया जा रहा है। जिससे प्रजापति समाज के अति पिछड़े वर्ग को र®जगार के अवसर उपलब्ध हुये है।
इस अवसर पर  अजीत प्रजापति  सदस्य उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के द्वारा प्रजापति समाज के लोगों को उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा सचालित यजनाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए व जागरूक करते हुये कहा कि शासन द्वारा निःशुल्क भूमि पट्टे की व्यवस्था की गई है जिसका लाभ उठाकर मिट्टी की उपलब्धता हेतु ग्राम समाज से पट्टे प्राप्त कर सकते है। अध्यक्ष नगर पंचायत फूलपुर-प्रयागराज  अमरनाथ यादव के द्वारा सभी को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने को प्रेरित किया गया।
 सांसद  श्रीमती केशरी देवी पटेल द्वारा प्रजापति समाज के लोगों से कहा कि देश व प्रदेश की सरकार की योजनायें आम जनता के लिए है जिसका सभी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही यह भी कहा कि प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी की समस्या आने पर व शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप लोग मुझसे सीधे सम्पर्क कर सकते है। उन्होने कहा कि जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध है। इस अवसर पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र श्रीमती अर्चना शुक्ला तथा उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कमल कुमार श्रीवास्तव तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परीक्षक द्वारा किया गया। अन्त मे सभी का आभार व्यक्त कर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related posts

Leave a Comment