प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान एवं सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस, प्रयागराज के सहयोग से बुधवार 29 जून 2022 को पूर्वान्ह 10:30 बजे लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में डाटा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर सिंपोजियम का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता एवं आयोजन सचिव डॉ श्रुति ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनूप चतुर्वेदी, पूर्व विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। उक्त कार्यक्रम के समन्वयक अनुज सिंह, उपनिदेशक, नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस, प्रयागराज तथा बीज वक्ता डॉ राकेश कुमार पांडेय, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, पट्टी, चंपावत, उत्तराखंड होंगे।