प्रयागराज। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 की परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रश्नपुस्तिका के चारों सीरीज की संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी कर दी गयी है। जो अभ्यर्थियों के अवलोकन हेतु 09 से 17 मई तक उपलब्ध रहेगी।
उक्त जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ.प्र प्रयागराज के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने देते हुए बताया है कि 06 जनवरी 2019 को आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 की परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रश्नपुस्तिका के चारों सिरीज की उत्तरमाला 08 जनवरी को प्रकाशित की गयी थी। उक्त उत्तरमाला के अवलोकन के उपरांत अभ्यर्थियों द्वारा 11 जनवरी की सायं तक वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों से निराकरण कराकर अंतिम उत्तरमाला आज शुक्रवार को जारी कर दी गयी है। जिसका अभ्यर्थी अवलोकन कर सकते हैं।