सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह का आयोजन

प्रयागराज ।   संजय कुमार खत्री, आई0ए0एस0, जिलाधिकारी, प्रयागराज को कैप्टन(नौसेना) भारतेन्द्र सिंह कॅंवर (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, प्रयागराज ने प्रतीक झण्डा लगाया तथा जिलाधिकारी  ने स्वैच्छिक अंशदान देकर धन संग्रह का शुभारम्भ किया एवं समस्त जनपद वासियों/सभी अधिकारियों से देश की सुरक्षा एवं अखण्डता की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की वीरांगनाओं, अपंग सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के सहायतार्थ इस राष्ट्रीय कार्य में दिल खोलकर अधिक से अधिक दान देने की अपील की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया। ततपश्चात कैप्टन(नौसेना) भारतेन्द्र सिंह कॅंवर (अ0प्रा0) द्वारा  मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर),  मर्तण्ड प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0), अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) तथा अपर मुख्य राजस्व अधिकारी, प्रयागराज को प्रतीक झण्डा लगाया गया तथा उनके द्वारा स्वैच्छिक अंशदान देते हुए अधिक से अधिक दान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की गयी। उक्त कार्यक्रम में एन0सी0सी0 ग्रुप हेडक्वार्टर प्रयागराज के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर के0पी0 कृष्णानन तथा 17 यूपी एन0सी0सी0 बटालियन के कमाण्डिंग आफीसर कर्नल विक्रम दुबे, सेना मेडल और 16 यूपी एन0सी0सी0 बटालियन, 1 यूपी नेवल बटालियन के कम्पनी कमाण्डर कैप्टन वैभव पाण्डेय एवं एन0सी0सी0 अधिकारियों और एन0सी0सी0 कैडेटों ने उपस्थित होकर फ्लैग मार्च कर सहयोग प्रदान किया।

Related posts

Leave a Comment