प्रयागराज ।
आगामी इलाहाबाद-झाँसी मण्डल शिक्षक एम.एल.सी.निर्वाचन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित प्रत्याशी डॉ. बाबूलाल तिवारी के समर्थन में अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने महानगर के मीरापुर क्षेत्र के एस. एस. खन्ना बालिका डिग्री कॉलेज, शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज ( खत्री पाठशाला), रामा देवी बालिका इंटर कॉलेज एवं डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में शिक्षकों, प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यो के बीच जनसम्पर्क कर डॉ. बाबूलाल तिवारी जी के समर्थन में 30 जनवरी को होने वाले मतदान में अपना बहुमूल्य मत दे कर विजयी बनाने हेतु आग्रह किया।