सवा करोड़ सीताराम जप कार्यक्रम आज से

प्रयागराज ! सिकंदरा, 11 वर्षों से लगातार हो रहे सवा करोड़ सीताराम जप कार्यक्रम इस बार भी 7 नवंबर से शुरू हो रहा है। आयोजन 16 नवंबर तक चलेगा। समारोह व कथा अयोध्या से पधारे संत उर्मिला  दास महाराज के सानिध्य में होगा । कथा के बाद गौ  पूजन 15 नवंबर को सीता राम विवाह उत्सव और 16 नवंबर को नगर में शोभा यात्रा व भंडारे के बाद कार्यक्रम का समापन होगा ।यह जानकारी आयोजक नरेंद्र कुमार द्विवेदी नें दी है।

Related posts

Leave a Comment