सलमान खान ने हाल ही में दबंग टूर के लिए दुबई में परफॉर्म किया हैl इस मौके पर उनके साथ पूजा हेगड़े और दिशा पाटनी ने भी परफॉर्म किया हैl सलमान खान ने पूजा हेगड़े के साथ जुम्मे की रात है गाने पर परफॉर्म किया हैl उन्होंने इस गाने का हुक स्टेप करने का प्रयास किया पर इस बीच पूजा हेगड़े द्वारा वन पीस ड्रेस पहनने के कारण उनसे यह नहीं हो पाया और यह एक विचित्र परिस्थिति में बदल गयाl
सलमान खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं
वीडियो में विचित्र परिस्थिति होने के चलते लोग सलमान खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैंl सलमान खान इन दिनों दुबई में हैl वहां वह दबंग टूर में परफॉर्म करने गए हैंl जुम्मे की रात है गाने में जैकलीन फर्नांडिस ने उनके साथ डांस किया थाl गाने के अंदर सलमान खान जैकलीन फर्नांडिस के स्कर्ट का कपड़ा मुंह में पकड़कर डांस करते हैं, हालांकि पूजा हेगड़े ने ऐसा कोई कपड़ा नहीं पहन रखा थाl इसके चलते उनका यह स्टेप काफी खराब लग रहा हैl इसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैl एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ एक असंभव डांस स्टेप करने का प्रयास करते हुएl’वहीं एक वीडियो में सलमान खान दिशा पाटनी के साथ सिटी मार गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैंl इसमें दोनों के उम्र के बीच के अंतर को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैl एक फैन ने लिखा है, ‘सलमान खान दिशा पाटनी के पिता से भी बड़े उम्र के होंगे, किस प्रकार की केमिस्ट्री की बात की जा रही हैl’सलमान खान फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl हालांकि उम्र में उनसे आधी आयु की अभिनेत्रियों के साथ काम करने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है।