सर्राफा कारोबारी को घायल कर, लाखों की लूट

प्रयागराज। अतरसुइया थाना क्षेत्र में सब्जी मण्डी समीप मोटर साइकिल सवार अपराधी सर्राफा कारोबारी को तमंचे की बट से घायल कर दिया और नगदी एवं जेवरात भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
अतरसुइया के पटेल नगर मीरापुर निवासी विजय अग्रवाल 67वर्ष पुत्र सरजू प्रसाद अग्रवाल सर्राफा का करोबार करते है। करेली के सदियापुर मोहल्ले में उसकी दुकान है। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम दुकान बन्द करके घर के लिए आ रहा था। रास्ते में मोटर साइकिल सवार बदमाश मीरापुर सब्जी मण्डी के समीप पहुंचे और उसके सिर में तमंचे की बट से हमला करके घायल कर दिया और उसके हाथ में मौजूद नगदी एवं जेवरात से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना दी गई कि एक सर्राफा कारोबारी को अपराधी गोली मार दी और नगदी एवं लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। सनसनी खेजवारदात की खबर मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लगभग पांच लाख के जेवरात एवं नगदी अपराधी लूट ले गए।
पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और जेवरात एवं नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। मामले में पूंछताछ की जा रही है। व्यापारी ने अभी यह नहीं बताया है कि कितने की सम्पत्ति अपराधी ले गए। अबतक कोई लिखित तहरीर भी नहीं मिली है।

Related posts

Leave a Comment