प्रयागराज । सराय इनायत थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 दिन पहले एक किशोरी की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। उसके शव को लीलापुर घाट पर दफना दिया गया था। बेटी की मौत के बाद मां ने दुष्कर्म कर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए जिले के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। बेटी के शव को कब्र से खुदवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई थी। अखबारों में यह खबर प्रमुखता से छपने के बाद कार्रवाई तेज हो गई थी। जिलाधिकारी ने एक टीम गठित की। दोपहर में मृतका की मां और मामा व मौसेरे भाई के साथ फूलपुर एसडीम अम्बरीश कुमार, सीओ राम सागर, एसओ सराय इनायत सुशील कुमार दुबे लीलापुर घाट पहुंचे और किशोरी के शव को कब्र से खुदवाकर बाहर निकालवाया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 20 दिन पहले एक 16 वर्षीय किशोरी कि फंदे से लटकती हुई लाश उसके घर में मिली थी। परिजन तथा ग्रामीणों ने बिना पुलिस को इतला दिए घटना को आत्महत्या समझकर शव को लिलापुर घाट पर दफना दिए थे। घटना के पांच दिन बाद किशोरी की मां ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। इसके माध्यम से कहा गया कि बेटी की मौत के बाद जब वह कमरे की साफ सफाई कर रही थी तो उसी समय एक मोबाइल मिला। मोबाइल में कई मिस्डकाल पडे़ थे। मां ने कहा है कि बेटी के पास कोई मोबाइल नहीं था।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...