सरस्वती गौरव सम्मान का हुआ आयोजन, पत्रकारों व समाज सेवकों को किया गया सम्मानित

नैनी प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के नैनी स्थित डीपीएस स्कूल के समीप एक गेस्ट हाउस में आयोजित भव्य कार्यक्रम में रविवार को पत्रकार, समाजसेवी और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से सरस्वती गौरव सम्मान भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में पत्रकार एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महानगर मुख्य महासचिव सुनील गिरि को उक्त संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया व शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा भारतीय संस्कृति एवं भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में मुख्य रूप से कविंद्र प्रताप सिंह पूर्व आईजी, ममता द्विवेदी रजिस्ट्रार इलाहाबाद हाईकोर्ट, कुंवर जी तिवारी प्रबंधक/सचिव
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान, अध्यक्ष संतोष तिवारी, जय प्रकाश मिश्रा (जेपी), संजय श्रीवास्तव भाजपा नेता किसान मोर्चा, आचार्य अभिषेक किनकर महाराज जी,  अनामिका चौधरी भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका, नगेंद्र सिंह, अमित पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, विमल तिवारी सहित कई लोग शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment