सरफराज खान के घर पहुंची SUV Thar, आनंद महिंद्रा ने निभाया अपना वादा

ग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को उनकी मेहनत का इनाम मिला है। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने सरफराज से जो वादा किया था, वो शुक्रवार को पूरा कर दिया।

आनंद महिंद्रा ने सरफराज खान को उनके पिता नौशाद खान और भाई मुशीर खान की मौजूदगी में महिंद्रा SUV Thar गिफ्ट की है। वहीं अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी आनंद महिंद्रा कई खिलाड़ियों को थार गिफ्ट कर चुके हैं।

बता दें कि, सरफराज खान ने बीते 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था। उस दौरान उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका था। उनके डेब्यू पर पिता नौशाद खान और पत्नी भी मौजूद थीं। बेटे के डेब्यू पर पिता नौशाद भावुक हो गए थे।

Related posts

Leave a Comment