स्वर्गीय उमेश पाल के हत्यारों की जो सजा मिली है उनके कर्मों का परिणाम है -केशव प्रसाद मौर्य
===================
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एडवोकेट स्वर्गीय उमेश पाल के आवास में पहुंचकर स्वर्गीय उमेश पाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके परिजनों से भेंट किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश की सरकार हर संभव स्वर्गीय उमेश पाल जी के परिजनों के साथ ताकत बनकर खड़ी रहेगी उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के अंदर गुंडा माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखी है जिससे कोई अपराधी और गुंडा बच नहीं सकता और ना ही छोड़ा जाएगा ऐसे गुंडे और मवाली समाज के लिए और समाज के सम्मानित लोगों के लिए अभिशाप है उन्होंने कहा उमेश पाल के हत्यारों की सजा जो मिली है उनके कर्मों का फल है जो जैसा कर्म करेगा उसको ऐसे ही भुगतना पड़ेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार है
उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह विधायक हर्षवर्धन बाजपेई , विधायक सुरेंद्र चौधरी,भाजपा महापौर के प्रत्याशी गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, वरुण केसरवानी ,राजेश केसरवानी, रोहित पप्पू पांडे, शुभम बाला, पवन मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे