सम्मान हमें और अच्छा करने हेतु प्रेरित करता है:अखिलेश

प्रयागराज। आज के दौर में छात्रों को संयमित रूप से पठन-पाठन कर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा जरूरी है। जो बच्चे अपने कठिन परिश्रम से समय का सदुपयोग करते हैं वह निश्चित रूप से मंजिल के करीब पहुंचते हैं। ऐसे मेधावी बच्चों का अभिनंदन और सम्मान उन्हें और भी अच्छा करने के प्रति प्रेरित करता है। यह बातें बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज के श्री नारायण सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि, के.पी. जायसवाल इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य अखिलेश जायसवाल ने विद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए कही। सभागार में मौजूद सभी शिक्षक और बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।इस दौरान इण्टरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली रिया सिंह, अभिनेष निषादऔर हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र पवन जायसवाल, हर्ष प्रताप सिंह,अनम अंसारी समेत प्रधानाचार्य और शिक्षकों को भी को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष तिवारी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के शैक्षिक उत्थान के संदर्भ में यह प्रेरणादाई पल है।इससे और लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। संगीत शिक्षिका मोहिनी श्रीवास्तव ने भजन और कजरी गीतों की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन कवि अशोक बेशरम ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता गण प्रदीप श्रीवास्तव, जीतेंद्र कुमार, जगतपाल, मो.परवेज सिद्दीकी, एनसीसी. अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी,मालती शर्मा, चंद्रशेखर सिंह,विजय सिंह,सुधा सिंह,सुरेश कुमार, विश्वेश ओझा, कमला शंकर त्रिपाठी, अपर्णा जायसवाल, अभिजीत, अमर्त्य,खुशबू जायसवाल, राजकुमार विश्वकर्मा समेत शिक्षक अधिकारी और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment