समृद्ध भारत विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! पारि-पुनर्स्थापन वन अनुसंधान केंद्र (भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून)
प्रयागराज द्वारा सतर्क भारत, समृद्ध भारत विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नीरज त्रिपाठी, अपर महाधिवक्ता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, तथा केंद्र प्रमुख डॉ. संजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि तथा केंद्र के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ परियोजना में कार्यरत शोधार्थियों व अन्य लोगों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ ली। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में जीवन के हर क्षेत्र में सतर्कता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार कहीं भी किसी स्तर पर देखें तो निर्भीकता से उसका प्रतिवाद करें तभी हमारा राष्ट्र और समाज समृद्ध होगा। केंद्र प्रमुख ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत सामाजिक भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सतर्क क्रियाकलापों में स्वच्छता एवं पारदर्शिता बरतने की सलाह दी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत प्रथम दिवस में क्रमशः दो प्रतियोगिताएं यथा आदर्शवाक्य तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। आदर्श वाक्य हेतु विजेता अमन मिश्रा, हरिओम शुक्ला तथा शशि प्रकाश रहे तत्पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु तीन समूहों यथा ए बी सी में प्रथम विजेता समूह-ए के अंतर्गत उम्मीदवार अमन, अंकुर, शिवम तथा अमित के साथ समूह-बी तथा सी ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related posts

Leave a Comment