प्रयागराज। गंगापार क्षेत्र के पं आर एस विद्या आश्रम मारूफपुर आनापुर में रविवार को क्षेत्र के 19 विद्यालयों के 250 छात्र-छात्राएं जो 6 वीं और 12 वीं के बीच समान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कि गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंधक सत्यव्रत मिश्र गौरव ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के मानसिक विकास और कंपटीशन की ओर ज्यादा रूचि बढ़ेगी। पारदर्शी मूल्यांकन के बाद 14 दिसंबर को शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविद्, अधिकारी,समाजसेवियों के बीच परीक्षा का परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया जाएगा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेन्द्र शुक्ल ने दी।
समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग
