समाधान दिवस मे एक सौ अठारह मे से छः का निस्तारण, लापरवाही पर लगी फटकार

प्रतापगढ़। तहसील समाधान दिवस मे एक सौ अठारह शिकायतें दर्ज हुई। इनमे से छः शिकायतो का निस्तारण किया गया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व चालीस, विकास चौदह, पुलिस सैतीस, समाज कल्याण एक पर अफसरो ने विभागीय अफसरो को तलब कर जबाब सवाल करते दिखे। समाधान दिवस मे अचानक जिले के एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी के आ धमकने से पुलिस महकमे मे हडकंप मच गया। आननफानन मे सर्किल के थानाध्यक्ष समाधान दिवस मे पहुंचे। हाालंाकि लेटलतीफी को लेकर थानाध्यक्षो को एएसपी की कडी फटकार भी झेलनी पड़ी। इधर तहसील के पुरवारा गांव से सैकडो की संख्या मे ग्रामीणो व महिलाओ ने खाद्यान्न वितरण मे लाइसेंसधारी के द्वारा अनियमितता को लेकर समाधान दिवस मे विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया गया। गांव की रेनू सरोज, अनीता, रमाकांत, राजकुमार आदि ने शिकायती पत्र मे आरोप लगाया गया है कि कोटेदार खाद्यान्न वितरण मे बिना लाभार्थियो के फिंगर प्रिंट लिये मंहगे दाम पर राशन देने के साथ कई अनियमितता बरत रहा है। इस पर नाराज एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को तलब कर मौके पर जाकर जांच के कडे निर्देश दिये। समाधान दिवस मे एएसपी दिनेश द्विवेदी व एसडीएम बीके प्रसाद ने संयुक्त रूप से समस्याओ की सुनवाई की। इसके बाद एसडीएम ने पिछले समाधान दिवस की लंबित शिकायतो की विभागवार समीक्षा की। महिला उत्पीड़न के एक मामले को लंबित रखे जाने पर एसडीएम ने अफसरो से नाराजगी जताई। इस मौके पर ईओ सुभाषचंद्र सिंह, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, बीडीओ लालगंज चंदनदेव पाण्डेय, वन क्षेत्राधिकारी अशोक यादव, पशुधन अधिकारी डा. सूरज नारायण आदि रहे। 

Related posts

Leave a Comment