समाधान दिवस पर पहुंचे डीसीपी गंगानगर

प्रयागराज । बहरिया, सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत थाना बहरिया में समाधान दिवस के दिन डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती पहुंचे। उन्होंने समाधान दिवस के दिन आए प्रार्थना पत्रों का अवलोकन करते हुए अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग सभी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण सत प्रतिशत निस्तारण करने की कोशिश करें। जिससे जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे। इस समाधान दिवस में राजस्व संबंधित 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसका निस्तारण पुलिस एवं राजस्व टीम को मौके पर भेजकर करवाने का आदेश दिया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप पटेल, उप निरीक्षक विवेक यादव, मोहम्मद रईस, बाल किशन, पुरुषोत्तम लाल, राजस्व निरीक्षक सिकंदरा के अलावा सभी हल्का के लेखपाल मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment