समाज सेवा के लिए महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि सम्मानित

सुंदर सुंदरकांड एवं गया जी का भंडारा 19 को
प्रयागराज । श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रयागराज ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी (छोटी गुरु ) को आज परिसर में सम्मानित किया। यह सम्मान श्री कटरा रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर लाल चौरसिया, दिलीप कुमार चौरसिया सहित अन्य लोगों ने किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि  को प्रदान किया है। सम्मान स्वरूप महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी महाराज को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र और भगवान विष्णु की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया है। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरी ने सम्मानित किये जाने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में जो भी हो सकेगा वह कार्य हर वक्त करती रहूगी जिससे कि समाज के सभी वर्ग को उसका लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार- प्रसार और युवा पीढी को उसके महत्व की हम लोग घर – घर जाकर विस्तार से जानकारी दें रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड और बाढ के दौरान प्रभावित लोगों की व्यापक स्तर पर मदद किया था ऐसे में जहा भी समाज को जब भी जरूरत होगी मदद करती रहूंगी। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी महाराज ने बताया कि रविवार 19 मार्च को सुंदरकांड एवं गया जी का भंडारा श्री कटरा रामलीला कमेटी मैदान कर्नलगंज में शाम पांच बजे से शुरू होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल होकर सुंदरकांड का आनंद उठाते हुए भंडारे का प्रसाद परिवार सहित ग्रहण करेंगे । कार्यक्रम को संपन्न कराने में श्री कटरा रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर लाल चौरसिया, अजय कुमार, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, रजनीश कुमार , हर्ष, शिवम, सत्यम, आयुष्मान, संस्कार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल है । श्री कटरा रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकरलाल चौरसिया ने शहर के लोगों से आग्रह किया है कि वह लोग सुंदरकांड के पाठ और गया जी के भंडारा में शामिल होकर  प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।

Related posts

Leave a Comment