समाज सेवा का जज्बा ओम नमः शिवाय में: मेलाधिकारी

प्रयागराज। प्रयागराज के माघ मेला में बहुत सारी संस्थाओं के शिविर लगते है, लेकिन समाज सेवा का जो जज्बा ओम नमः शिवाय संस्था में देखने को मिलता है वह और कहीं नहीं।
यह बातें माघ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने ओम नमः शिवाय के अन्नक्षेत्र हेतु परेड के फोर्ड रोड चैराहे पर मंगलवार को भूमि पूजन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय मार्च 2020 से लाकडाउन के दौरान ओम नमः शिवाय संस्था के लोगो ने प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और अयोध्या में दिन- रात विशाल अन्नक्षेत्र चलाकर प्रभावित लोगों की मदद किया था। उसी तरह से माघ मेला, अर्द्ध कुम्भ और कुम्भ के दौरान लाखों लोगों की कई स्थानों पर दिन -रात विशाल अन्नक्षेत्र चलाकर सेवा की है।

ओम नमः शिवाय संस्था के गुरुदेव ने बताया कि प्रतिदिन एक लाख लोगों को दस स्थानों पर दिन-रात खाना खिलाया जायेगा। इसके लिये देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब एक हजार स्वयंसेवक आये हैं। जो श्रद्धालुओ की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि खाना बनाने के लिये मशीन आयी है। पूडी बनाने, सब्जी काटने, चावल तैयार करने और प्याज-मिर्चा व अदरक काटने और पीसने की भी मशीन है। गुरुदेव ने कहा कि माघ मेला के दौरान कोविड-19 के सभी मानकों का पालन किया जायेगा। अन्नक्षेत्र बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो जायेगा। इस दौरान मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला, दीपक पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment