समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी डॉ अजय ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी रामबृज गौतम ने संभाला मोर्चा, हर बूथ को जिताने का लक्ष्य
बारा/ प्रयागराज ।  बहुजन समाज पार्टी विधानसभा 264 बारा (सुरक्षित) के प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने जसरा विकास खण्ड स्थित ग्रामसभा भीटा, चितौरी, सेन्धुआर, सुजौना, चिल्ला गौहनी, बसरहा, सतरहा, गोबरा, सोनारी,  घूरी, इछौरा, चितपुर, लालापुर, भटपुरा, पांडुआ, चक सुबेर मदुरी तथा भिलोर में जन सम्पर्क कर  हाथी के निशान पर बटन दबाकर प्रदेश में बहन मायावती जी के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनाने की अपील की है।
 जनसंपर्क के दौरान बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने विधानसभा के हर सेक्टर में स्थित प्रत्येक बूथ को जिताना है, हर बूथ जीतकर बहनजी को पांचवी बार सूबे का मुख्यमंत्री बनाना है। विधानसभा आम चुनाव-2022 बहुजनों के लिये करो या मरो की जैसी स्थिति है। बसपा का जो कोर वोट है उसे शतप्रतिशत पड़वाना है। गांव के जो लोग बाहर कमाने गए है उन्हें दो दिन पहले बुलवा लेना है। हर बूथ पर कम से कम दो वोट दिव्यांगों का होता है कोई पैरालाइसिस का शिकार है तो कोई अंधा है तो किसी का दोनों पैर काटा हुआ है ऐसे वोटर को सुविधा के साथ बूथ तक लाये और उनका वोट करवाये।
  डा. अजय कुमार अपने सैकड़ो साथियों के साथ साथ दरवाजे-दरवाजे पर लोगो से जनसम्पर्क करते हुये मतदाताओं से सभी गिले शिकवे को ताक पर रखकर हाथी के सामने वाली बटन को दबाकर हाथी को जिताने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी नेता बसपा प्रमुख बहनजी है और बसपा का चुनाव चिह्न हाथी है। हर बूथ पर बहनजी चुनाव लड़ रही है इसलिये हाथी के सामने वाली नीली बटन को दबाकर हर बूथ जीतकर पांचवी बार बहनजी को मुख्यमंत्री बनाना है।
विधानसभा बारा के प्रत्याशी डा. अजय कुमार के प्रचार प्रसार में मुख्य सेक्टर राजेश पासी, मण्डल सेक्टर प्रभारी हरिश्चन्द्र कुरील, पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी शंकर भारती, एड. रामबृज गौतम, विधानसभा प्रभारी समरजीत चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, असर्फी लाल, रघुनन्दन, दिवाकर कोल, अशोक पाल, डा. अरुण कुमार पटेल, शिवशंकर पाल, मुनीशंकर, मान बहादुर चौधरी, रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment