समय से पूर्व सेवानिवृत्त किए जाने के आदेश का हम विरोध करेंगे : सुभाष चंद पांडे

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लाइज काॅन्फेडरेशन एंड वर्कर के आह्वान पर ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट एसोसिएशन इलाहाबाद शाखा द्वारा एक सभा एजी ऑफिस के ऑडिट कार्यालय के गेट पर लंच अवकाश में कार्यवाहक अध्यक्ष सेंटर गवर्नमेंट एम्पलाइज काॅन्फेडरेशन एंड वर्कर उत्तर प्रदेश सुभाष चंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिस का संचालन ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के सहायक महासचिव प्रमोद मिश्र ने किया मीटिंग को संबोधित करते हुए सुभाष चंद पांडे ने 50 वर्ष से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों के संदर्भ में समय पूर्व सेवानिवृत्त के लिए जारी आदेश और जनवरी 2020 से जून 2021 तक देय महंगाई भत्ते के भुगतान पर एक तरफा लगाई गई रोक पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया इसे कर्मचारी विरोधी बताते हुए पांडे जी ने समय पूर्व वीआरएस की एकतरफा कार्यवाही की जाने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश 28 अगस्त2020 को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की इसी के साथ गिरती  अर्थव्यवस्था से पड़ने वाले प्रभावों को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को भी वापस लेने की मांग की सभा को एक्टू के राष्ट्रीय सचिव का0 कमल उसरी तथा सुनील सोनकर ने भी संबोधित किया।

Related posts

Leave a Comment