सभी संविदा कर्मियों को अविलंब नियमित किया जाय-सुभाष चंद्र पाण्डेय

प्रयागराज ! कंफेडरेशन ओफ सेंट्रल गवर्न्मेंट एम्पलाई एंड वर्कर यूपी के प्रेसिडेंट सुभाष चंद्र पाण्डेय ने सरकार कर्मचारी विरोधी, किसान विरोधीऔर गरीब विरोधी नितियो की आलोचना की और सरकार से माँग किया कि सभी संविदा कर्मियों को अविलंब नियमित किया जाय।सभा को अनु सिंह,रामसागर,संदीप मिश्रा,डॉक्टर कूद्दश,अभिषेक शुक्ला ,संदीप कुश्वाहा.स्मीता सिंहऔर आशुतोष सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

Related posts

Leave a Comment