देर शाम तक बारगाहे खुदावन्दी में दी जाती रही दुम्बों और बकरों की क़ुरबानी
प्रयागराज । बकरीद के पर्व पर से कर्नलगंज पोस्ट 10(दारागंज) में सभी मस्जिदों पर नमाज अदा की गई जिसमें कर्नलगंज पोस्ट 10 दारागंज पूरी तरह मुस्तैद होकर शासन प्रशासन के साथ सहयोग में उपस्थित रहा। डिप्टी कंट्रोलर नरेन्द्र शर्मा,सीनियर एडीसी राकेश कुमार तिवारी,चीफ वार्डन अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन सिद्दकी, डिविजनल वार्डन रौनक गुप्ता के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश पर दारागंज के राजेन्द्र कुमार तिवारी (दुकानजी), आशीष बाजपेई, राजेश पाठक, अतुल कुमार कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार सिंह, दीप चन्द्र निषाद, गोल्डी दुबे, कृष्ण कुमार पाठक, एवं S I सन्त शरण सिंह,का.आलोक जीत सिंह, का. देवेश कुमार आदि बकरीद के अवसर पर सिविल डिफेंस प्रयागराज पोस्ट 10, मस्जिदों में तैनात रहे। सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था एवं सहयोग के लिए उपस्थित थे।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा ईद उल अज़्हा (बक़रीद) की पूर्व संध्या पर गोसेवा कार्य एवं काऊ मिल्क पार्टी आयोजित की गई। गोशाला,आयोजित कार्यक्रम में गोसेवा के बताया कि देश मे अमन शांति और भाईचारे के लिए मुस्लिम भाई बहन बक़रीद पर गाय को गुड़ चारा खिलाए, गोदान करें, गाय की सेवा करें एवं गाय की कुर्बानी से बचें, सनातन में गाय को माता माना गया है और पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि व सल्लम ने फरमाया “गाय का दूध शिफा है गाय का घी दवा है इसका मांस बीमारी है” ऐसे कार्यक्रम अगले एक सप्ताह में पूरे भारत मे विभिन्न स्थानों पर होंगे I Muslim Rashtriya manch के मार्गदर्शक डॉक्टर Indresh kumar के आह्वान पर यह कार्यक्रम किया गया।जय हिंद जय भारत,काशी प्रांत सहसंयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तर प्रदेश प्रयागराज ।
बक़रीद यानी ईद उल अज़हा का पर्व हज़रत इब्राहीम के देखे ख्वाब की तामील को अमली जामा पहनाते हुए आज अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ शान्ति व सदभाव में मनाया गया। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार प्रातः 6 बजे से 10 :30 बजे तक ईदगाह सहित शहर भर की मस्जिदों इबादतगाहों और घरों में ईद उल अज़हा की खास नमाज़ ओलमा की क़यादत में अदा की गई।ईदगाह ,चौक जामा मस्जिद ,चक ज़ीरो रोड शिया जामा मस्जिद ,रौशन बाग़ शाह वसी उल्ला मस्जिद ,करैली बीबी खदीजा मस्जिद , बख्शी बाज़ार मस्जिद क़ाज़ी साहब ,दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद ,अटाला व रसूलपुर की बड़ी मस्जिद , दायरा शाह अजमल की मस्जिद ए नूर ,बैदन टोला ,सियाहमुर्ग़ ,धोबी घाट की हरी मस्जिद करैली लेबर चौराहे की मस्जिद ए मोहम्मदी, दरियाबाद की इमाम रज़ा मस्जिद , बैतुस्सलात ,मुसल्ला ए ज़ीशान, इबादतखाना,मदरसा जमीयतुल अब्बास वीआईपी कालोनी सहित शहर भर की सैकड़ों मस्जिदों में तय समय पर ईद उल अज़हा की खास नमाज़ अदा की गई।मस्जिदों में रिज़्क़ सेहत बरकत आपस में यकजहती सभी धर्मों का आदर करने के साथ मुल्क ए हिन्द को हमेशा कामयाबी और कामरानी के साथ आगे बढ़ते रहने की दुआ मांगी गई।