प्रयागराज ! नैनी हंगामा और अमर्यादित आचरण करने वाले राज्यसभा के आठ संसद सदस्यों की सदस्यता समाप्त की जाए समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने यह मांग राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को रजिस्ट्री प्रार्थना पत्र भेजते हुए मांग की हैl
पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सांसदों के निलंबित होने के बावजूद भी सांसद सदस्यों ने सदन छोड़ने से इंकार कर दिया और कार्रवाई में बाधा पहुंचाई सदस्यों का व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण शर्मनाक व घोर निंदनीय है हंगामा करने वालों ने संसद की गरिमा,खासकर उच्च सदन की छवि धूमिल की है।
सिंह जी ने आगे कहा कि जो हुआ वह संसदीय इतिहास में पहले कभी ना सुना था, ना पढ़ा था माइक तोड़े गए,रूल बुक फाडी गई, सांसदों को चोट आई, मार्शल के साथ हाथापाई की गई और सभापति के आसन पर हमला किया गयाl शर्मनाक और गैर जिम्मेदार निलंबित आठ सदस्यों ने कार्रवाई के बावजूद सदन न छोड़कर नियम तोड़ा है निलंबित सदस्यों का सदन से न निकलना खुलेआम नियमों का उल्लंघन हैl इसलिए सभापति को इन आठ संसद सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिएl जिससे भविष्य में कोई ऐसा कार्य करने की हिम्मत ना कर सके
सिंह जी ने अंत में कहा कि सदस्य उपसभापति की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थे तो उन्हें अपनी बात नियम के तहत और संसदीय गरिमा में रहकर ही करनी चाहिए थी।