सफाईयों ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निग ऑफिसर से फोन पर बात की

प्रयागराज । चुनाव ड्यूटी क़े दौरान मृत शिक्षक सज्जन लाल निवासी चपरों, कोरांव एवं विद्युत कर्मी सुशील कुमार निवासी बारांव करछना क़े आवास पर आज सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने पहुँचकर मृतको क़े परिजनों को सांत्वना दी एवं हर संभव मदद क़ा भी आश्वासन दिया।
 एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने मौके पर ही जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीडीओ /रिटर्निग ऑफिसर से फोन पर बात कर चुनाव ड्यूटी क़े दौरान आकस्मिक मृत्यु पर मिलने वाली सरकारी सहायता एवं मृतक क़े आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
 एम एलसी डॉ यादव क़े साथ शिक्षक नेता कमलाकर पटेल, सुरेश यादव, संतोष यादव, प्रशांत यादव आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment