कामाख्या-आनंद विहार चलेगी प्रतिदिन
प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी 04113-04114 सूबेदारगंज-देहरादून विशेष एक्सप्रेस (पूर्ण आरक्षित) का संचालन किया जा रहा है। जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं. 02549-02550 कामाख्या-आनंद विहार (ट.) विशेष गाड़ी के अतिरिक्त फेरों का संचालन सप्ताह में चार दिन के स्थान पर प्रतिदिन किया जा रहा है।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार गाड़ी 04113 सूबेदारगंज से देहरादून विशेष एक्सप्रेस एक फरवरी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को तथा गाड़ी 04114 देहरादून से सूबेदारगंज विशेष एक्सप्रेस 04 फरवरी से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को अगले निर्देश तक चलेगी। इस गाड़ी संरचना में स्लीपर श्रेणी 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 03, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी 01, सामान्य श्रेणी 03 डिब्बे होंगे।
गाड़ी सं. 02549-02550 कामाख्या-आनंद विहार (ट.) विशेष गाड़ी के अतिरिक्त फेरों का संचालन सप्ताह में चार दिन के स्थान पर प्रतिदिन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कामाख्या से गाड़ी 02549 प्रतिदिन एक फरवरी से 31 मार्च तक तथा आनंद विहार (ट.) से गाड़ी 02550 प्रतिदिन 03 फरवरी से 02 अप्रैल तक चलेगी। इस गाड़ी संरचना में स्लीपर श्रेणी 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01, सामान्य श्रेणी 03, पैंट्री कार के एक डिब्बे होंगे।