सप्ताह बीतने को, नहीं मिल रहा पीयूष हत्याकांड का क्लू

प्रतापगढ़। स्नातक छात्र पीयूष हत्याकांड मे सप्ताह भर बाद भी पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नही पहुंच सकी है। छात्र हत्याकांड की गुत्थी न सुलझा पाने को लेकर पुलिस की इलाके मे जहां छीछालेदर हो रही है। वहीं परिजनो मे भी पुलिस की ढिलाई को लेकर अंदर ही अंदर गुस्सा देखा जा रहा है। हालांकि कोतवाली पुलिस को अभी फोरेंसिक लैब से पिस्टल पर फ्रिंगर प्रिंट की रिर्पोट का इंतजार है। घटना के तीन दिन बाद ही पुलिस ने मृतक छात्र की फ्रिंगर प्रिंट को परीक्षण के लिए लखनऊ भेज दिया है। वहीं पुलिस ने छात्र के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी मंगाई है। इसमे एक नंबर पर उसकी सैकडो बार घंटो तक बात होने की पुष्टि हो गई है। जिस नंबर पर मृतक की बात अधिक हुई है, वह नंबर किसके पास है। उसके बारे मे भी छानबीन चल रही है। पुलिस अभी घटना को हत्या व आत्महत्या दोनों से जोड़कर चल रही है। जब तक फ्रिंगर प्रिंट की रिपोर्ट नही आ जाती है तब तक पुलिस किसी निचोड तक पहुंच पाने मे असहज महसूस कर रही है। घटना के दिन छात्र की उसके जिन दोस्तो से मोबाइल पर बात हुई थी उनको भी पुलिस कोतवाली बुलाकर गहनता से छानबीन कर चुकी है। बतादें कि पचीस फरवरी को नगर के सांगीपुर से पीयूष अचानक बाजार जाने के बाद गायब हो गया था। दो दिन बाद उसका शव कोतवाली क्षेत्र के पूरे नोती गांव के समीप खेत मे मिला था। जिसके बाद से पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने मे दिन-रात जुटी हुई है। कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि फ्रिंगर प्रिंट रिर्पोट को परीक्षण के लिए भेजा गया है। रिर्पोट आने के बाद हत्या या आत्महत्या के बारे मे कुछ भी कहा जा सकता है।  

Related posts

Leave a Comment