सपा से शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला ने किया नामांकन

प्रयागराज।   शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी रईस चन्द्र शुक्ला ने समाजवादी पार्टी के आवेदक के रुप मे शहर दक्षिणी सीट से  दो सेट मे नामांकन दाखिल किया।अरैल स्थित सोमेश्वर महादेवके दर्शन कर भगवान शिव से जीत की कामना भी की।कीडगंज काजल सिनेमा मे बने केन्द्रिय कार्यालय मे विधिविधान से पूजा अर्चना करने सपा के वरिष्ठ नेताओं का आशिर्वाद लेकर नामांक को पहुंचे।प्रस्तावक दूर्गा गुप्ता और महबूब उसमानी के साथ आज दो सेट मे परचा दाखिल किया दो सेट मे मंगलवार को परचा दाखिल करेंगे जिसके प्रस्तावक पप्पू लाल निषाद और मो०अजहर नैनी रहेंगे।नामांकन के उपरान्त केन्द्रिय कार्यालय का उदघाटन करने के साथ समाजवादी पार्टी शहर दक्षिणी के प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला सपा कार्यकर्ताओं व समर्थको संग पैदल भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील भी किए।भारी हुजूम के साथ कोठापार्चा ,मुठ्ठीगंज ,लोकनाथ ,चौक ,नखास कोहना ,काडजू रोड ,रेलवे स्टेशन रोड ,जान्सटैनगंज ,घंटा घर ,बहादुरगंज सहित अनेको स्थान पर जंसम्पर्क किया।

Related posts

Leave a Comment