सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी और बेटे नईम की जमानत अजिNयों एक साथ सुनवाई करेगी कोर्ट

प्रयागराज। सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी और बेटे नईम की जमानत अजिNयों एक साथ सुनवाई करेगी कोर्टसपा विधायक जाहिद बेग, उनके बेटे नईम बेग की जमानत अर्जी व उनकी पत्नी सीमा बेग की अग्रिम जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा। कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब देने के लिए मोहलत देते हुए छह मई की तिथि नियत की है। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। बता दें कि ९ सितंबर २०२४ को विधायक के घर पर एक नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी। मामले में भदोही थाने के एएसआई ने सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ नाबालिग से मजदूरी कराने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। विधायक व बेटा जेल में हैं। उनकी पत्नी सीमा बेग अबतक फरार हैं। पिता-पुत्र ने जमानत अर्जी दाखिल की है। सीमा बेग ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है। भदोही के मलिकाना मोहल्ले में सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर बीते आठ सितंबर २०२४ को एक किशोरी ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया था, जबकि एक दूसरी नाबालिग नौकरानी भी बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और श्रम अधिनियम में विधायक, उनकी पत्नी सीमा बेग एवं बेटे जईम बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विधायक ने जहां कोर्ट में सरेंडर किया। वहीं, बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक की पत्नी सीमा बेग अब भी फरार चल रही हैं।

Related posts

Leave a Comment