प्रयागराज ! समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में अपने जिला मीडिया प्रभारी की घोषणा की। सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव और एम.एल.सी डा. मान सिंह यादव ने सूर्यदीप यादव उर्फ़ सूरज को मनोनयन पत्र सौंपा तथा माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनायें दी। बता दें सूर्यदीप ने एम. ए. मास कम्युनिकेशन कोर्स करने के साथ ही कई चैनलों व अख़बारों में काम किया है। पत्रकारिता की नौकरी छोड़ने के बाद सूर्यदीप ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा। सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जी ने कहा की समाजवादी पार्टी में हमेशा ही पढ़े लिखे युवाओं को मौका दिया गया है सूर्यदीप को पत्रकारिता क्षेत्र का अनुभव भी रहा है उनकी काबीलियत को देखते हुए उन्हें ये ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है वहीं एम. एल. सी मान सिंह जी ने भी बधाई देते हुए कहा की सूर्यदीप को पत्रकारिता क्षेत्र का अच्छा अनुभव रहा है जिसका पार्टी को फायदा मिलेगा। इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष राम सुमेर पाल , नाटे चौधरी , विजय मुन्ना , अधिवक्ता राकेश , सुभाष कटका , रजनीश भारतीय , अजीत मेजा , रंजीत , बिट्टू भारतीय , शिवाकांत आदि लोग मौजूद थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...