समाजवादी पार्टी के लिए सारा संसार अपना परिवार है विनय सोनकर
कोरांव/ प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के दिशा निर्देश पर विधानसभा कोरांव अंतर्गत ग्राम सभा बदौवा में सपा नेता विनय सोनकर के नेतृत्व में पीडीए जन चौपाल का सफल आयोजन किया गया । जिसमें सपा नेता ने कहा जिस प्रकार से समाजवाद के ध्वजवाहक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक मजदूर किसान बेरोजगार शोषित वंचित छात्र नौजवान को समाजवाद के परचम तले एकजुट करने के उद्देश्य से अनवरत चौपाल किया जा रहा है और इससे निश्चित रूप से वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को होने वाले आगमी विधानसभा के चुनाव में उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। प्रदेश के लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा सरकार के कार्यकाल में जन कल्याणकारी नीतियों को अपनाते हुए किसानों की कर्ज माफी, अपराध नियंत्रण के लिए 100 नंबर और बीमार घायलों के लिए 108 नंबर छात्रों को लैपटॉप वितरण कन्या विद्या धन बेरोजगारी भत्ता जैसे सफल योजना से प्रदेश की जनता को लाभ दिलाने का कार्य किया । वह अपने आप में प्रदेश के लिए गौरव का विषय रहा है।इसी क्रम में वरिष्ठ सपा नेता अवध नारायण पटेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो की धरातल पर कार्य करती है , और प्रदेश की जनता के अधिकार के लिए सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ती है।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश पटेल, जिला सचिव लल्लन सिंह पटेल, जिलाउपाध्यक्ष अनीता शुक्ला, राजेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष महिला सभा सीमा अंसारी, मंगला कोल आदि लोग उपस्थित रहे।