कौशाम्बी : चायल विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेताओं के बेरुखी से नाराज होकर मतदाता बसपा में जाने को मजबूर हैं अभी प्रदेश में सपा की सरकार बनी नहीं है लेकिन युवजनसभा के नेता को अभी से सत्ता का भूत सताने लगा है इसके चलते वह मतदाताओं को धमकियां दे रहे हैं और धमकी के चलते मतदाता मजबूर होकर बहुजन समाज पार्टी की ओर रुख कर रहे हैं अगर इसी तरह का माहौल रहा तो सपा डगमगा जाएगी युवजन सभा के सचिव ने प्रत्याशी के प्रचार के दौरान ग्रामीणों को ले जाने से इंकार कर दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे हैं युवजन सभा के सचिव अनिल यादव ने कृष्णा डोली गांव के ग्रामीणों से कहा कि आप लोगो की हमारे पास कोई जरूरत नहीं है सपा नेता के इस बयान बाजी के बाद से बसपा प्रत्याशी अतुल दिवेदी की तरफ कृष्णा डोली गांव के लोगों का ध्यान आकर्षित होने लगा है क्षेत्र में प्रचार के दौरान युवजनसभा के नेता ग्रामीणों को साथ ले जाने से इंकार कर रहे हैं जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश फैल गया जिसका नतीजा यह है कि इन दिनों समाजवादी पार्टी के नुक्कड़ सभा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी की नुक्कड़ सभा में भीड़ दिखाई पड़ रही है ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...