सपा की यह जीत भाजपा के कुशासन के अंत का आरम्भ है – नरेन्द्र सिंह

प्रयागराज। मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में सपा उम्मीदवार श्रीमती डिम्पल यादव की जीत पर प्रयागराज में सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर जीत की बधाई दी। मैनपुरी की मतगणना के परिणाम आते ही संगम स्थित बड़े हनुमान जी के दर्शन, पूजन के उपरांत सपा नेता नरेन्द्र सिंह ने 108किलो लड्डू वितरण कर पार्टी नेताओं एवं समर्थकों संग जीत की ख़ुशी मनाया। पार्टी के संस्थापक, धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव  की इस विरासत का दोपहर बाद परिणाम आने पर ढ़ोल-तासे पर नाचते, नारे लगाते हुए सपाइयों ने ख़ुशी मनाई।
  इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश सचिव  नरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि सपा की यह जीत भाजपा के कुशासन के अंत का आरम्भ है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी का उप चुनाव  नेताजी को श्रद्धा एवं संविधान की रक्षा का चुनाव है इसलिए जीत का जश्न जनता के बीच मना रहे हैं।उप चुनाव में भाजपा ने जिस तरह से सत्ता का बेजा  इस्तेमाल कर लोकतंत्र एवं संविधान की मर्यादा को तार तार किया वह इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा।उन्होंने कहा कि मैनपुरी के हर वर्ग, धर्म, जाति के लोंगो ने सपा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव जी के पक्ष में मतदान करके भाजपा के साम्प्रदायिक एवं विघटनकारी मनसूबे को ध्वस्त किया है। नरेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा के पतन का रास्ता साफ होगया है।2024 में भाजपा केंद्र की सत्ता से बाहर होगी।
      उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में पार्टी आगे और मजबूत होगी।मैनपुरी की जीत 2024 का संकेत है। इस अवसर पर सर्व श्री जगतगुरु आगमाचार्य श्री 1008श्री रमेश जी महराज,पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव, दान बहादुर मधुर,हिमांशु कुमार सिंह, कुलदीप यादव, सचिन श्रीवास्तव , विक्रम यादव,सुधीर निषाद, रामू माली, भोला पाल, आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment