प्रयागराज 17 जनवरी,2021। अखिलेश यादव के साथ एमवाई यानी दो का साथ है और खुद का विकास है यह बातें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में जलालपुर घोषी, केशवपुर,मोहद्दीनपुर भरेठा,अशरफपुर, काला डांडा तथा राजरूपपुर में पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान कहीं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा सबका साथ सबका विकास यह नारा नहीं यूपी के विकास का मंत्र है।पांच साल के दौरान योगी सरकार ने जाति धर्म पंथ मजहब देखकर नहीं बल्कि हर समाज के गरीब तबकों के जीवन को ऊंचा उठाने एवं सम्मान देने का कार्य किया है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास के पथ को मजबूत किया है उत्तर प्रदेश का आम नागरिक जिसका गवाह पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के पैंतालीस लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया गया जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने बेघर गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की जगह भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद में ही रुचि दिखाई और एक भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध नहीं कराया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में लगभग तीन हजार बेघर गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार दो करोड़ इकसठ लाख शौचालयों का निशुल्क निर्माण कराया जिससे दस करोड़ से अधिक लोग लाभांवित हुए।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में गरीबों को लगभग एक करोड़ सत्तर लाख रसोई गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किया गया। केन्द्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार से पहले किसी सरकार ने गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया था। गरीबों को महीने में दो बार मुफ्त राशन आदि कई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच भाजपा ने काम किया है। जिसकी जरूरत पिछले 30 सालों से थी। सही मायने में 30 सालों से विकास ठप्प हो गए थे। अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूँ जब आप की सरकार थी आज तो बता दीजिए कि आपने कौन सा विकास किया था। यूपी की जनता को मालूम है।अखिलेश यादव का विकास भू माफिया, अपराधी गुंडाराज, आतंक, भ्रष्टाचार को संरक्षण था। एमवाई केवल दो वर्ग अखिलेश यादव के साथ है और अखिलेश यादव के विकास को यूपी की जनता ने देखा है। सपा और बसपा ने कार्यकाल इस प्रकार की कितनी योजनाएं चलाई जिससे प्रदेश के गरीबों को उनका हक मिला हो। यह अखिलेश यादव और मायावती को बताना चाहिए। सपा सरकार और उससे पूर्व की बसपा सरकार के शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ और प्रदेश की गरीब जनता को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया। सपा और बसपा की स्थापना ही केवल एक परिवार के विकास के लिए हुई है।
इस मौके पर पन्ना प्रमुख अनुराग सिंह, महावीर साहू, अरुण शुक्ला, अनिल कुशवाहा,अभय सिंह, सतीश प्रजापति, डॉक्टर सूर्यपाल, मनोज सिंह, अविनाश सिंह, राजू श्रीवास्तव, रंजीव सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।