भाजपा कार्यालय में मनाया गया विजय उत्सव का जश्न
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज । महाराष्ट्र विधानसभा एवं उत्तर प्रदेश के यूपी विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने पर भाजपा कार्यालय में मनाया गया धूम धड़ाके के साथ जश्न मनाया गया इस अवसर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक दीपक पटेल को जीत का माला पहनाकर उन्हें प्रचंड जीत की बधाई दी और कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा एवं उत्तर प्रदेश के यूपी विधानसभा चुनाव की जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा सुशासन एवं जनकल्याणकारी नीतियों तथा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं की कुशल नेतृत्व और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है और कांग्रेस सपा एव इंडी एलाइंस गठबंधन की पाखंड की हार है जिसे उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र की जनता ने बुरी तरह नकार दिया है ।
इस अवसर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दीपक पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और फूलपुर की जनता जनार्दन का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस चुनाव में मेरा पूर्ण सहयोग किया एवं समर्थन दिया।
और यह जीत एक-एक कार्यकर्ता की जीत है और फूलपुर की जनता जनार्दन जीत है और डबल इंजन सरकार की विकास की जीत है ।
इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य विधायक सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत भारतीय जनता पार्टी की विचार और शीर्ष नेतृत्व के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है ।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि जीत के जश्न में भाजपा कार्यकर्ता पटाखे फोड़े और ढोल भांगड़ा के साथ नाचते गाते एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद नवनिर्वाचित विधायक दीपक पटेल कार्यकर्ताओं के हूजूम के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, एवं महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर जाकर माल्यार्पण किया और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी इस दौरान मुंडेरा मंडी से लेकर पार्टी कार्यालय तक कार्यकर्ताओं की जगह-जगह पर उनका स्वागत किया और जीत की बधाई दी ।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व उप महापौर मुरारी लाल अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, योगेश शुक्ला, मृत्युंजय तिवारी, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, प्रमोद मोदी, विजय श्रीवास्तव ,राजेश सिंह पटेल, आनंद दुबे, श्याम चंद्र हेला ,राजन शुक्ला, आनंद सोनकर, नटवरलाल भारती, राकेश भारती,शत्रुघ्न जायसवाल, राघवेंद्र मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, भोला सिंह, अवनीश तिवारी, नवाब खान, सुशील जैन, नीरज दीक्षित, आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।