सपना चौधरी ने ‘बोल्ड’ ड्रेस पहनकर ‘हॉट’ अंदाज में किया डांस

सपना चौधरी इन दिनों गोवा में वेकेशन मना रही हैंl उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl एक वीडियो में उन्हें बीच के किनारे बोल्ड ड्रेस पहनकर हॉट अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इस मौके पर पीछे समुद्र की लहरें पर नजर आ रही हैl

सपना चौधरी ने ‘बोल्ड’ ड्रेस पहनकर ‘हॉट’ अंदाज में किया डांस

सपना चौधरी का वीडियो वायरल हो गया हैl इसपर अब तक 1 लाख 38 हजार लाइक्स मिल चुके हैंl कई फैंस ने उनकी सराहना भी की हैl कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया हैl सपना चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘अगर यह क्यूट है तो यह मुझे चाहिएl’ इसके साथ उन्होंने कई हैशटैग का भी उपयोग किया हैl एक फैन ने लिखा है, ‘आप बहुत स्ट्रांग और कॉन्फिडेंट लग रहे हैंl वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘आपका चेहरा मैं देख लूंगा फिर दिन की क्या बात, मजाल कि बुरा हो जाए’सपना चौधरी को कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया हैl एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘खत्म हो गया आंटी आपकाl’ वही एक अन्य ट्रोलर ने लिखा है, ‘यार तुम्हारी अब उमर हो गई है बोर मत किया करोl’ सपना चौधरी हरियाणवी डांसर और गायक हैl वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैl वह बिग बॉस 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैl उनकी लोकप्रियता उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में बहुत ज्यादा है।इसके पहले सपना चौधरी डांस का कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा भी वापस नहीं करने के एक मामले को लेकर चर्चा में थीl सपना चौधरी की अग्रिम जमानत अर्जी याचिका खारिज कर दी गई थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने आदेश में कहा था कि अभियुक्ता सपना चौधरी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। विचारण अदालत द्वारा इस पर संज्ञान लिया जा चुका है। विचारण अदालत से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है। ऐसे में अग्रिम जमानत का उचित आधार नहीं है।

Related posts

Leave a Comment