नवाबगंज।
रामजी का पूरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन बृहस्पतिवार को संकल्प के साथ हो गया। कथावाचक ने उपस्थित श्रोताओं को सनातन धर्म की रक्षा, सदमार्ग पर चलने, आपसी सदभाव के साथ जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया। श्रोताओं ने दोनों हाथ उठाकर संकल्प को दोहराया। कथावाचक करुणा शंकर कमल ओझा ने भस्मासुर वध, भगदत्त राज्याभिषेक, बाणासुर संग्राम, पौंड्रक, सुभद्रा हरण की कथा सुनाई। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष श्रोता आए। इस दौरान रवींद्र मिश्रा और साथियों के भजन ने आयोजन में चार चांद लगाए। कथावाचक श्री ओझा ने एकादशी व्रत का महात्म्य बताया। कहा, एकादशी से बड़ा कोई दूसरा व्रत नहीं है। इस व्रत के करने से कई गुना कल्याण होता है। मुख्य यजमान पवन द्विवेदी और उनकी मां उर्मिला देवी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पाण्डेय, अजय मिश्र, रमेश मिश्रा, मुनेश्वर मिश्र, डॉo हृदय नारायण दुबे, उदय द्विवेदी,