सदस्या ने महिला जनसुनवाई में सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्यायें

महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देंश
जनसुनवाई में एक दर्जन से अधिक प्रकरण सुनवाई के लिए आएं जिनमें से 3 प्रकरणों का मौके पर ही किया गया निस्तारण
        मा. सदस्या, उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती अनीता सिंह के द्वारा बुधवार को सर्किट हाऊस में मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, योजनाओं का लाभ न मिलने, अवैध कब्जे से सम्बंधित शिकायतों सहित अन्य कई शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का गठन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है। यदि किसी महिला को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही है तो वे अपनी समस्या को लेकर महिला जनसुनवाई में जरूर आये। जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की पूरी सहायता की जायेगी। महिला जनसुनवाई में एक दर्जन से अधिक प्रकरण सुनवाई के लिए आये, जिनमें से 3 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जनसुनवाई में हेमा पाण्डेय के द्वारा धोखा धड़ी की शिकायत, अनीशा सिंह के द्वारा घरेलू हिंसा, पूजा पाल निवासी महुली रंगनाथ चैराहा, कोरांव के द्वारा एफआईआर के बावजूद गिरफ्तारी न होने की शिकायत, तहरीर फातमा निवासी नैनी के द्वारा घरेलू हिंसा, अंतिमा निवासी बेलहा खीरी के द्वारा गिरफ्तारी से सम्बंधित शिकायत मा0 सदस्या से की। मा0 सदस्या ने सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्ता के साथ त्वरित कार्रवाई करते निस्तारित करने का निर्देश दिया है। साथ ही जनसुनवाई में वृद्धापेंशन, आवास तथा अन्य योजनाओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए गए, जिसपर मा0 सदस्य ने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
 मा0 सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment