शिक्षक की तैयारी के साथ साथ उच्च पदों की भी तैयारी करें – राजेंद्र प्रताप
*फेस ऑफ़ डायट से विपिन कुशवाहा सम्मानित
प्रयागराज।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज में राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य के अनुमति के उपरांत बैच 2022 और 2023 के प्रशिक्षुओं ने बैच 2021 के लिए फेयरवेल पार्टी/विदाई समारोह का आयोजन डायट कैंपस में किये। विदाई समारोह में मुख्यातिथि उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, विपिन कुमार, शिव प्रकाश यादव, निधि शुक्ला, आजाद यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगणेश जी के भजन से हुआ। मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रताप सर का स्वागत शिव नारायण सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट द्वारा, वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह का स्वागत डॉ.अंबालिका मिश्रा, विपिन कुमार का स्वागत डॉ.राजेश कुमार पांडेय, आजाद यादव का स्वागत वर्तिका कुशवाहा, निधि शुक्ला का स्वागत ऋचा राय, शिवप्रकाश यादव का स्वागत कुलभूषण मौर्य, जीआईसी प्रधानाचार्या नीलम चतुर्वेदी का स्वागत निधि मिश्रा द्वारा पुष्पगुच्छ/बुके देकर किया गया। बैच 2022 और 2023 के प्रशिक्षुओं द्वारा मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे भजन, नृत्य, गायन, कौवली, का आयोजन किए। इसी बीच प्रवक्ता डॉ. प्रसून भी अपने रचनाओं से कार्यक्रम में शमा बांधे, तथा नंदलाल यादव का “कभी अलविदा न कहना….” गीत सुनकर सभी के आंख भर आए। अवार्ड के क्रम में फेस ऑफ़ डायट विपिन कुमार कुशवाहा, सांची शर्मा, मिस्टर हैंडसम संदीप, और गायत्री राम फल, सत्यम, अमय, आयुष, फातिमा इत्यादि को फेयरवेल में फेयरवेल विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया। फेयरवेल समारोह में सत्र 2021- 23 के समस्त प्रशिक्षुओ और कक्षाध्यापक डॉ. अंबालिका मिश्रा, कुलभूषण मौर्य और डॉ. राजेश कुमार पांडेय एवं निधि मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंत में डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप सर ने सभी प्रशिक्षुओं को बताए की अब से आपलोगो को शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने की योग्यता मिल जायेगी, इसके साथ ही कई प्राथमिक शिक्षकों का उदाहरण देते हुए बताए कि मेरे जानकारी के ऐसे कई छात्र है जो शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे थे लेकिन आज उच्च पदों प्राप्त कर समाज की सेवा कर रहे है, इसलिए आपलोग निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते रहिए कहते हुए समारोह के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वचन से वाणी को विराम दिए। इस दौरान प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता ममता यादव, प्रवक्ता डॉ. अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह, विपिन कुमार, वीरभद्र प्रताप, पंकज कुमार यादव, सुरभि सिंह, कार्यालय स्टॉफ उत्कर्ष सिंह, अजय यादव, राजीव कुमार, अनुज यादव समेत डी.एल.एड. बैच 2021, 2022, और 2023 के प्रशिक्षु मौजूद रहे।