प्रयागराज। एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज मे 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 तक आयोजित हुये सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का समापन समारोह ऑनलाईन माध्यम द्वारा सोमवार को आयोजित किया गया। यह समारोह संस्थान के निदेशक प्रो० राजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो० ए०के०सचान ने पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित हुये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की तथा यह बताया कि हमें अपने राष्ट को समृद्ध बनाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में सर्तकता अपनानी चाहिए। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एम एम गोरे ने सर्तकता संबंधित विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुये बताया कि सरकारी कर्मचारियों को निरन्तर प्रशिक्षण प्रदान करने पर बल दिया ताकि वे अपने कौशल के साथ साथ मानवीय मूल्यों में भी मजबूती से खडे हों।संस्थान के कुलसचिव डॉ सर्वेश कुमार तिवारी ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई देते हुये इससे जुड़े विभिन्न नियमों/ अधिनियमों की जानकारी प्रदान करते हुये यह आह्वान किया कि लोकसेवको को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी न केवल होनी चाहिए बल्कि परिलक्षित भी होनी चाहिए ।इस अवसर पर निदेशक प्रो० राजीव त्रिपाठी ने सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना करते हुये सभी विजेताओं को बधाई दी तथा यह बतलाया कि स्वयं से ईमानदार रहते हुये हम प्रत्येक दिन यह आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि आज हमने संकल्प की दिशा में क्या प्रयास किया साथ ही उन्होने इस वर्ष के आयोजन विषय सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता पर अपने विचार व्यक्त करते हुये यह बताया कि कितना भी कठिन कार्य मजबूत इच्छाशक्ति , कर्मठता, ईमानदारी एवं पूरी सत्यनिष्ठा के साथ की जाये तो सफलता अवश्य मिलती है ।
इस अवसर पर प्रो० गीतिका, प्रो. ए के सचान, प्रो नीरज त्यागी, मानस अग्रवाल, डॉ श्वेतांक परिहार सहित अन्य शिक्षणगण तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 आयोजन समिति के संयोजक एवं सहायक कुलसचिव सत्यजीत कुमार ने समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।