महाकुंभ मेला को लेकर फाफामऊ बाजार और सहसो रोड का चौड़ीकरण के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश कोअपरेटीव बैंक डारेक्टर उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर जरूरत से अधिक सड़क न चौड़ीकरण करने की मांग किया है। फाफामऊ बाजार के व्यापारियों द्वारा अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में मांग किया है कि वर्ष 2019 में कुंभ मेला के अंतर्गत फाफामऊ बाजार और फाफामऊ चौराहे का बृहद रूप से चौड़ीकरण कर सुंदरीकरण किया गया था। व्यापारियों का आरोप है कि पुनः फाफामऊ बाजार और चौराहे को चौड़ीकरण किए जाने की जरूरत नहीं है। जिस तरह सड़क चौड़ीकरण का सर्वे कर दुकान और मकानों पर निशान लगाया गया है। ऐसे में यदि चौड़ीकरण किया जाता है तो सैकड़ों की संख्या में व्यापारी बेघर और बेरोजगार हो जायेगे। व्यापारियों के सामने रोजी रोटी तथा रहने का संकट उत्पन्न हो जाएगा तथा गंगापार में व्यापार के लिए मानेजाना वाला फाफामऊ बाजार पूरी तरह वीरान हो जाएगा। व्यापारियों ने चौड़ीकरण का विरोध कर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार राय से सकरात्मक वार्ता के बीच अश्वासन दिया गया ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से आरडी वर्मा, पार्षदपति श्याम बाबू गुप्ता धीरेंद्र, केसरवानी, मनोज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, शशि अग्रवाल, दिनेश केसरवानी, संदीप चौरसिया, आकर्षक जायसवाल, सुहैल अहमद, धीरज अग्रवाल,अभिषेक जायसवाल, कमल केशरवानी,पिंटू अग्रवाल, राज सिंह, राजकुमार, बाबूलाल, राम आसरे, सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...