भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर हैं। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में गायकवाड़ को मौका नहीं मिला, मगर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वनडे में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। आखिरी वनडे से पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋतुराज गायकवाड़ के रैपिड फायर का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मुश्किल सवालों का जवाब भी बेहद शानदार अंदाज में देकर फैंस का दिल जीता है। इन सवालों में एक सवाल यह भी था कि क्या वह सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर करना चाहेंगे या फिर धोनी के साथ ट्रेनिंग?
इस रैपिड फायर राउंड की शुरुआत गायकवाड़ ने पुणे में अपना फेवरेट खाना डोसा बताया, वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि अगर वह क्रिकेट नहीं खेलते तो वह शायद टेनिस खिलाड़ी होते।
इसके बाद उनसे टेनिस जगत के दो महान खिलाड़ी राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच में से किसी एक के साथ सेशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर रोजर फेडरर का नाम लिया। बता दें, फेडरर ने अपने करियर के दौरान 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।
इसके बाद जब उनसे सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर या एमएस धोनी के साथ ट्रेनिंग सेशन का मुश्किल सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में इसका जवाब दिया। गायकवाड़ ने कहा कि वह पहले एमएस धोनी के साथ ट्रेनिंग सेशन करेंगे और उसके बाद सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर के लिए जाएंगे।गायकवाड़ ने आगे बताया कि वह स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों को खेलना पसंद करते हैं। फेवरेट ऑल टाइम क्रिकेटरों में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया। गायकवाड़ ने अपने फेवरेट बैटिंग पार्टनर के रूप में ईशान किशन को चुना तो टेस्ट डेब्यू के लिए उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को चुना।